18 घण्टे में 110 किलोमीटर यात्रा करने वाले निशांत अग्रहरी बम का माल्यार्पण कर गाँव वालों ने किया स्वागत
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर से रविवार को बाबाधाम जाने के लिये 251 कावरियों का जत्था नौ तारीख को नाचते गाते गांव भर्मण कर बाबा घाम निकला था सोमवार को सुबह में जैसे ही कावरियों का जत्था बाबाधाम,बासुकीनाथ,तपोवन,त्रिकूट पर्वत,राजगीर,काशी विश्वनाथ दर्शन कर पुनः म्योरपुर जैसे ही जत्था पहुँचा
कावरियों का स्वागत गांव के सम्भ्रांत लोगो ने किया म्योरपुर क्षेत्र से एक मात्र डाक बम गए निशान्त अग्रहरी जिन्होंने मात्र 18 घण्टे मे सुल्तानगंज से 110 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा को जलाभिषेक किया था जिनका स्वागत गांव के लोगो ने माल्यार्पण कर किया निशान्त बम ने बताया कि मैं सोमवार को शाम 4 बजे जल उठाया था मंगलवार को सुबह 11 बजे
बाबा बैधनाथ को जलाभिषेक कर मार्कण्डेय पाण्डे जी के आवास पर जा सभी कावरियों का प्रतीक्षा कर रहा था समाज सेवी गौरीशंकर सिंह ने कहा कि डाक बम सबसे कठिन जलाभिषेक का तपस्या है बताया की जल लेने के बाद डाक बम सुल्तानगंज से बिना रुके आराम किया सीधा बाबा की
नगरी में जाते है इस क्षेत्र के लिये गर्व की बात है हमारे गांव से पहला बम ऐसा है जो दो बार से डाक बम जा 18 धण्टे में बाबा को जल अर्पण कर रहा है।बाकी सब कावरिया आराम करते खाते पीते बाबा की नगरी में पहुच रहे है।इस दौरान श्यामू बम,संतोष बम,शिवम बम,मनोज बम,चंद्रभूषण सोनी बम,गौरी गुप्ता बम,दिनेस बम,सोनू अग्रहरी बम आदि कावरिया माता बहने बम मौजूद रही।