November 22, 2024 11:52 PM

Menu

नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक

  • जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से दी गई आहुति।
  • विसर्जन के अवसर पर भिखारी बाबा ने लुटाया खजाना।
  • विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण।
  • देवी जागरण में भक्ति गीतों पर सारी रात झूमते रहे लोग।
  • चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने चल रहा था आयोजन।

सोनभद्र। चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर धर्म स्थल तपोभूमि परिसर में मंगलवार को चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का समापन हो गया। प्रतिदिन की भांति वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हुई। जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुति दी गई। उसके बाद आरती के साथ ही यज्ञ नारायण भगवान का विसर्जन किया गया। अहिलाओ ने झूमकर बधाई गीत गया और भिखारी बाबा ने खजाना लुटाया। विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में रामकथा के साथ ही देवी जागरण हुआ, जिसमे भक्ति गीतों पर सारी रात लोग झूमते रहे।


कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर उपासना स्थल परिसर में आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य कौशल तिवारी एवं आचार्य रामचंद्र तिवारी के जरिए वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ संपन्न कराया गया। संत शिरोमणि रामनिवास शुक्ल जी महाराज का आगमन समापन के अवसर पर हुआ। जिनका अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया और उनका आशीर्वचन मिला। प्रतिदिन की भांति जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुति दी गई, जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया।

आरती के बाद यज्ञ नारायण भगवान का विसर्जन किया गया। विसर्जन के अवसर पर जहां महिलाओं ने बढ़ाई गीत गाए वहीं भिखारी बाबा ने खजाना लुटाया। दिल्ली से आए आचार्य कृष्ण बिहारी जी महाराज द्वारा रामकथा सुनाई गई। श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। कलश विसर्जन भी किया गया। रात्रि में देवी जागरण हुआ जिसमें सारी रात भक्ति गीतों पर लोग झूमते रहे।

साध्वी कृष्णावती, एडवोकेट सुरेंद्र त्यागी, रामचंद्र, रामवृक्ष, रामसूरत,मनोज केशरी, जनरैल सिंह, बच्चालाल जायसवाल, मीरा यादव, अमित कनौजिया, विशाल, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, जितेंद्र गुप्ता, आलोक रावत, बुद्धिराम यादव, गोपाल केशरी, सुभाष मोदनवाल,मीरा भट्टाचार्य,मुन्नी, सरोज सिंह, कृष्णा, राधा,संगीता, राजकुमारी, लीलावती, हीरावती, निशा, अजय कुमार यादव, रमाशंकर, नसीम कुरैशी, प्रियांशु, आकाश सिंह, अनिल, सौरभ आदित्य सिंह, नरेश कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On