April 19, 2025 3:08 AM

Menu

न्याय के लिए दर दर भटक रही विधवा महिला,पति की मृत्यु के बाद नही मिल रहा संपत्ति में हिस्सा।

 

  • सोनभद्र/बभनी-
    (सोनप्रभात संवाददाता बभनी)-
    उमेश कुमार की खास रिपोर्ट-

 

  • मामला बभनी थाना अंतर्गत  ग्रामसभा शिशटोला के बणहोर का,

बभनी थाना अंतर्गत बणहोर ग्राम की अलीमुनीशा पत्नी मरहूम दिलमोहम्मद ने अपने देवर समशुदीन,नजीरुद्दीन,नुकनिशा,पर हिस्सा से बेदखल करने का आरोप लगाया हैं और कहा कि मेरे पति की मृत्यु के बाद इन सभी लोगो के द्वारा जबरजस्ती मुझे घर व सम्पत्ति से निकालने का प्रयास किया जा रहा है,
कुछ दिनों पहले मेरी सास की तबियत खराब थी जिसे देवरो ने अस्पताल ले जाने के बहाने दुद्धी न्यायालय ले जाकर दवा की पर्ची बताकर वरासत के कागज में दस्तखत करा लिए और सारी सम्पति में मुझे छोड़ कर अपना उन लोगों ने नाम करा लिए।

थाने में शिकायत की बात पूछने पर अलीमुनिशा ने बताया कि-   ” मैंने संबंधित थाने पर भी कई बार शिकायत भी दर्ज करवाया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।”

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On