- पत्नी को डंडे से पिट पिट कर किया लहूलुहान हुआ फरार।
- डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी पत्नी को मायके में पति द्वारा किया जा रहा था प्रताड़ित।
- दहेज मांग करने पर और न मिलने पर अक्सर पत्नी को मारता पीटता था पति।
- म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुच जांच में जुटी।
म्योरपुर/पंकज सिंह / सोन प्रभात
म्योरपुर स्थानीय कस्बा के सटे खण्ड विकास कार्यालय के पीछे रविवार को रात्रि करीब 11 बजे के आस पास एक महिला को उसके पति ने सर पर लाठी डंडे से वार कर लहूलुहान कर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंडडीह ग्राम पंचायत स्थित बंधा के नीचे जगदीश पुत्र शोभनाथ अपने पुत्री तारामती का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले बभनी थाना क्षेत्र के दुमरहर गांव में किया था शादी के कुछ महीने बीतने के बाद ही तारा मति को दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाने लगा था।
तारामति द्वारा 1 वर्ष मारपीट बर्दाश्त करने हुए ससुराल में बिताया गया, अत्याचार जब हद से ज्यादा हो गया तो तारामती ससुराल से करीब छः माह पहले अपने मायके आ गयी। रविवार को दुमरहर से करीब दस की सँख्या में ससुराल के लोग आ कर तारामती को ससुराल जाने के लिये दबाव बना रहे थे, तारामती ने कहा था कि मैं ससुराल नही जाउंगी अगर गयी तो मेरा हत्या हो जाएगा। पंचायत का फैसला तारामति के पति विश्वनाथ उर्फ बबलु पुत्र शिव बरन निवासी दुमरहर थाना बभनी को इतना नागवार गुजरा की रात में कही छिप कर मौका पाकर गहरी नींद में सो रही तारामति के सर पर लाठी से वार कर लहूलुहान कर दिया।
इसके बाद पति फरार हो गया, तारामति की भाभी अनारकली ने बताया कि हम लोग अपने कमरे में सोए थे जब ननद आवाज की तो हम लोग उठ आंगन में आये तो उसका पति डण्डा फेक कर भागने लगा ननद बेसुन्ध पड़ी हुई थी,तारामति के मां मान कुँवर ने बताया कि रविवार को ससुराल से करीब 10 की संख्या में लोग आए थे और तारा मति को ससुराल ले जाने का दबाव बना रहे थे तारा मति ने मना कर दिया, आदिवासी समाज के नियम के अनुसार पंचायत कर रहे लोगो को दो दो बोतल शराब के लिये पैसा दिया गया। 4 बजे के आस पास सभी ससुराल के लोग वापस चले गए।
लेकिन पति को पत्नी का पंचायत का फरमान न मानना इतना बुरा लगा कि रात में मौका देख पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घायल पड़ी तारामती को रात में ही म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया जहाँ हालात गंभीर देखते हुए तारामती को जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया। जिलाअस्पताल में इलाज के दौरान तारामती की मौत हो गयी। वही सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह ने बताया में रात में करीब 12 से 1 बजे के बीच मे महिला को घायल अस्वस्थ में लाया गया था, महिला के नाक और कान के ब्लड आ रहा था एवं सर पर भी गम्भीर चोट लगी थी। प्रथम उपचार कर बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया था। जहां दौरान उसकी मौत हो गयी। ग्राम प्रधान सुरेंद्र चन्द्रवँशी द्वारा म्योरपुर थाने को सूचना दिया गया, सूचना पर पहुचे एसआई कवींद्र यादव मौके पर पहुच जांच में जुट गए।