November 22, 2024 9:11 PM

Menu

पंचायत भवन निर्माण में मानक को लेकर ग्रामीणों का विरोध, पंचायत सचिव व प्रधान बोले मानक के अनुसार हो रहा काम।

विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव / सोनप्रभात

विंढमगंज सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत नवसृजित ग्राम पंचायत कोलिंनडूबा में बन रहे ग्राम पंचायत भवन में मानकों की अनदेखी व लापरवाही के कारण हाल से सटे खिडकी का बारजा झुकने से ग्रामीणों ने  विरोध किया।

मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर यादव ने मौजूद ग्रामीणों को शान्त कराया व संबंधित जी ई को बुलाकर झुके हुए बारजे को ठीक कराने की बात कही।

वही ग्रामीण गुलाब चंद यादव जयप्रकाश विनोद कुमार मोतीचंद ने आरोप लगाया कि नया पंचायत के बनने के बाद नया पंचायत भवन सरकार के द्वारा बनाया जा रहा है।  परंतु भवन बनाने में लगे हुए कर्मचारी की घोर लापरवाही है, जिसमे सीमेंट बालू का मिश्रण व कई तरह की उलटफेर किया गया है। जिसके कारण बन रहे पंचायत भवन के हाल से सटे दक्षिण की ओर दो खिड़की के ऊपर बारजा की ढलाई करने के बाद झुक गया तो अभी पूरा भवन की छत ढलाई होना बाकी है।

मौके पर मौजूद पंचायत मित्र रामचंद्र ने कहा सप्लायर के द्वारा जो सप्लाई मिलता हैं , काम कराया जा रहा है। झुके बारजे को ठीक करवाया जाएगा ,लागत लगभग 20लाख रुपए है   वही सेल फोन पर ग्राम पंचायत सचिव अरशद ने कहा की ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है, मानक के अनुरूप ही काम कराया जा रहा है,जो खराब हुए हैं उसे ठीक कराया जाएगा। मौके पर ग्रामीणों में रामचंद्र, नंदू कुमार, उमेश सिंह, महेंद्र, जयप्रकाश, अजय कुमार, महावीर, गुलाब चंद यादव, राजू ,मोतीचंद ,अनिल कुमार, महिंद्र थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On