पंजाब से बिहार जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक रजखड़ घाटी में पलटा, पुलिस ने बरामद की सैकड़ों पेटियां।

दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी | ब्यूरो चीफ | सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी में गुरुवार की भोर एक बड़ा हादसा तब हुआ जब अवैध अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई की ओर पलट गया। घटना के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी राजेश कुमार राय एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की।

चावल की बोरियों के नीचे छिपाई गई थी भारी मात्रा में शराब

जांच के दौरान पुलिस को ट्रक में चावल की बोरियों की आड़ में छिपाकर रखी गई मैकडॉवेल्स नंबर वन और रॉयल चैलेंज सहित विभिन्न ब्रांडों की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। मौके पर सैकड़ों शराब की पेटियां और बोतलें बिखरी पड़ी थीं।

ट्रक के अंदर से चावल की बिल्टी भी बरामद हुई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि चावल की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने सभी पेटियों और बोतलों की काउंटिंग करा कर स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम की मदद से ट्रैक्टर के माध्यम से शाम तक कोतवाली भेजवा दिया।

एडिशनल एसपी ने किया निरीक्षण, सभी बारकोड पाए गए फर्जी

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी सोनभद्र त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शराब की पेटियों पर लगे बारकोड, क्यूआर कोड आदि को स्कैन कराया, जिसमें सभी कोड फर्जी पाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शराब मेड इन पंजाब है और इसे अवैध तरीके से बिहार ले जाया जा रहा था, जहाँ शराबबंदी लागू है।

ट्रक नंबर से मालिक की तलाश शुरू — चालक फरार

पुलिस जांच में पाया गया कि ट्रक की नंबर प्लेट UP63 T 6441 है, जिसके आधार पर मालिक की पहचान की जा चुकी है। वहीं, दुर्घटना के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

मौके पर जुटी भीड़, पुलिस ने किया नियंत्रित

दुर्घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। पुलिस टीम को कई बार भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। मौके पर दुद्धी आबकारी निरीक्षक रवि नंदन, सदर आबकारी विभाग के विनोद कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

बड़ा सवाल: पंजाब की शराब सोनभद्र होकर बिहार कैसे पहुंच रही थी?

स्थानीय लोगों व सूत्रों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि पंजाब से बिहार अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप सोनभद्र के रास्ते कैसे जा रही थी? क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पुलिस ने ट्रक, चावल की बोरियां और अवैध शराब की सैकड़ों पेटियां कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में तस्करी के बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On