म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर कस्बा स्थित सड़क किनारे के दुकानदारों को रविवार को प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने पटरी छोड़ कर ही दुकानदारी करने की बात कही उन्होंने कहा कि पटरी जब अतिक्रमण मुक्त होगा तो आपके दुकान के सामने ग्राहक अपनी गाड़ियों को खड़ा कर दुकान पर खरीदारी कर सकेंगे
इसलिए जरूरी है कि पटरी को खाली रखा जाए उन्होंने बताया कि पटरी अतिक्रमण करने से जाम की स्थिति बनी रहती है चेतावनी दिया कि रोड़ से पटरी छोड़कर की दुकान लगाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
इस दौरान पीएसी बल के साथ कस्बा म्योरपुर में और एयरपोर्ट तिराहा के आसपास सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटवाया भी गया ।