March 14, 2025 6:18 PM

Menu

पति की मार से पत्नी की हालत गम्भीर,बभनी थाने से वापस आते समय रास्ते में हुई अचेत।

  • मनरुटोला सागोबांध निवासी है महिला बभनी से वापसी के दौरान चौना गांव में हुई अचेत।

चौना- बभनी /सोनभद्र-सोनप्रभात
दिनेश चौधरी/सत्यप्रकाश

मनरुटोला पोस्ट सागोबांध निवासी दुर्गावती उम्र 28 वर्ष के साथ उसके पति सूर्या ने मारपीट कर काफी गम्भीर चोटें पहुचाई।
मारपीट करने के बाद वह घर से फरार हो गया।

परिजनों के मदद से दुर्गावती को बभनी इलाज हेतु ले जाया गया। इसी बीच परिजनों ने 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस भी बुलाया। थाने पर जाने के बावजूद एफआईआर दर्ज नही हुआ है परिजनों ने बताया कि अगले दिन सुबह एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

बभनी से घर वापसी करते वक्त जब बीच रास्ते में पड़ने वाला ग्राम चौना में महिला अचेत हो गयी। जिससे परिजन परेशान होकर चौना ग्राम के आस पास रहवासियो से सहायता की गुहार लगाई, इसी दौरान महिला पर बीती बातों का परिजनों द्वारा बताया गया।

खबर लिखे जाने तक महिला अचेत अवस्था मे थी तथा परिजनों और चौना ग्राम के रहवासियों द्वारा एम्बुलेन्स बुलाने की बात तथा दुर्गावती को होश में लाने का प्रयास किया जा रहा था।

सोनभद्र के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करे सोनप्रभात मोबाइल न्यूज।यहाँ क्लिक करें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On