अनिल अग्रहरि -डाला,सोनभद्र(सोनप्रभात)
डाला,सोनभद्र – चौकी क्षेत्र के बाड़ीं स्थित ईटेंडरिंग तीन नम्बर पत्थर खदान में होल भरते समय बिजली तड़कने से हुआ हादसा जिसमें एक यूवक गंभीर रूप में घायल हो गया। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।
जहां उसे डाक्टर द्वारा उसे मृत बताया गया। बाड़ीं स्थित ईटेंडरिंग तीन नम्बर खादान में गुरुवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे होल भरते समय अचानक बिजली के तड़कने से ब्लास्टर नन्द लाल यादव पुत्र अमरनाथ यादव 32 निवासी बिजौरा, जनपद – सोनभद्र गंभीर रूप में घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड दिया जहां लोढ़ी के चिकित्सक द्वारा मृत बताया गया। वहीं ढाई घंटे के बाद उसी खादान से लगभग 4 बजे शाम को पुनः अपने आप पहके से भरा हुआ होंल ब्लास्ट कर गया जिसमें कोई हताहत नही हुई। अवशेष भरे गए होंल को डिस्कनेक्ट कर दिया गया। जिसे मौसम को देखते हुए शुक्रवार को उड़ाया जायेगा।
पिछले कई सालों से बरसात के दिनों में या मौसम के खराबी , बादलों की गड़गड़ाहट के अनुसार ब्लास्टिंग करने का आदेश जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीजीएमएस, द्वारा बन्द करा दिया गया था । परन्तु हाय हाय व लालच के चकाचौंध में खदान में कोई नियम का पालन नही किया जा रहा है।जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है।