सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-पन्नूगंज थाना क्षेत्र खडुई गांव में ससुराल में आये युवक की मौत पन्नूगंज पुलिस ने बताया भानु प्रताप 28 पुत्र राम सजीवन निवासी गड़ा ,थाना सिसोलर, जिला हमीरपुर, उत्तर प्रदेश पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ुई गांव गुलाब के घर अपनी ससुराल में पत्नी की विदाई कराने एक-दो दिन पूर्व आया था।
बीते शनिवार को रात लगभग 9:45 बजे भानु प्रताप अपने ससुराल के सामने मुख्य मार्ग का सड़क पार करते समय खलियारी की तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया। अज्ञात वाहन धक्का मारते हुए भाग निकला। ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और पन्नूगंज पुलिस को सूचना दिया उसके बाद गंभीर अवस्था में घायल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा ले गया जहां स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य ने बताया कि सूचना घर वालों को दे दी गई है घर वाले मौके के लिए रवाना हो गए हैं।