January 8, 2025 5:32 PM

Menu

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर डाला में शोक सभा, पत्रकारों ने की कड़ी निंदा

Sonbhadra News/Report: अनिल कुमार अग्रहरि,

डाला (सोनभद्र): छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में बुधवार को डाला के पत्रकारों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। स्थानीय शहीद स्थल पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इस दौरान सैयद आरिफ, राजवंश चौबे, नीरज पाठक, और जगदीश तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों पर हमले और हत्या जैसी घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं। ऐसी घटनाओं से न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा उत्पन्न होता है, बल्कि समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकारों की भूमिका पर भी गंभीर चुनौती खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में सभी पत्रकारों को एकजुट होकर सजग रहने की आवश्यकता है।

डाला के पत्रकारों पर भी बढ़ा खतरा
शोक सभा में यह भी चर्चा की गई कि हाल ही में डाला निवासी पत्रकार सोनू पाठक उर्फ सुनील कुमार पाठक के अपहरण, मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वक्ताओं ने कहा कि नगर में हेरोइन, गांजा और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों को डराने-धमकाने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, वह कभी सफल नहीं होगा। पत्रकार निडर होकर सत्य और न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।

सभी पत्रकारों से एकजुटता की अपील
सभा में वक्ताओं ने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण पेशा है, जिसमें समाज के हित में बिना किसी भय के कार्य करना हर पत्रकार का कर्तव्य है। उपस्थित पत्रकारों ने संकल्प लिया कि वे हर स्थिति में निर्भीक रहकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।

इस अवसर पर मंटू उर्फ बृजेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, गुड्डू पटेल, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार अग्रहरि, सोनू पाठक, संजय केसरी, टीएल भाष्कर, सोनू तिवारी, सुहेब, मिथलेश भारद्वाज, मुन्ना तिवारी, और अनिकेत श्रीवास्तव सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On