बकरिहवा में परच्युन दुकान से 425 शीशी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद
मध्य प्रदेश में बिक्री की शराब जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुटा आबकारी विभाग
नवागत आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन की अगुवाई में पुलिस विभाग का चला संयुक्त अभियान
शक्तिनगर,अनपरा व बीजपुर में कुल 10 देशी विदेशी व बियर दुकानों की हुई जांच
सोनभद्र| आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार नेतृत्व में पुलिस विभाग की टीम ने शराब दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया ,इस दौरान शक्तिनगर ,अनपरा व बीजपुर में देशी ,विदेशी व बियर की कुल 10 दुकानों की सघन जांच की गई ,दुकानों की स्टॉक रजिस्टर ,बेचे जाने वाले शराब की शीशियों की रैंडम जांच की गयी और उसके बैच नम्बर व मैनुफैक्चरिंग तिथि की जांच की गई साथ ही उपभोक्ताओं ने मूल्य के बावत फीडबैक लिया गया|सभी दुकानों में सब कुछ
ठीक ठाक मिला ,वहीं बकरिहवा के एक परच्युन कि दुकान से बिक्री के लिए रखी 425 शीशी देशी व विदेशी शराब बरामद हुई जो पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से बिक्री के लिए लायी गयी थी|और अवैध रूप बेची जा रही थी|आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार के साथ पुलिस की टीम ने अवैध बिक्री के लिए सभी शीशियों को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए है | इस मौके पर बीजपुर के एसआई विनोद कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल रोहित गहलोत, धर्मेंद्र कुमार,अफजल सिद्दकी,सतीश साहू मौजूद रहें|


Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

