July 21, 2025 7:56 PM

Menu

परमाणु ऊर्जा विभाग ने चितपहरी के जंगल में शुरु की खोदाई।

म्योरपुर / सोनभद्र/ प्रशांत दुबे /आशीष गुप्ता- सोन प्रभात

म्योरपुर के कुदरी में यूरेनियम की खोज के लिए पिछले चार वर्षों से डेरा जमाए परमाणु ऊर्जा विभाग ने अब चितपहरी गांव में खोदाई शुरु कर दी है। लगभग 1050 फिट गहरी खोदाई से निकले खनिज पदार्थों की जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इसके पूर्व विभाग ने कुदरी में भी खोदाई की थी और लगभग 100 टन यूरेनियम मिलने की संभावना व्यक्त की गई थी। 180 करोड़ वर्ष पूर्व समुद्र से बाद अस्तित्व में आया जिले के दक्षिणांचल में यूरेनियम की खोज में पिछले चार वर्षों से परमाणु ऊर्जा विभाग डेरा जमाए हुए है। परमाणु ऊर्जा विभाग ने म्योरपुर के कुदरी री के बाद अब वहां से दस किमी पूरब ग्राम पंचायत पूर्वी देवहार के दक्षिण में चितपहरी के जंगल में सर्वे के बाद नमूना के लिए खोदाई शुरू किया है।

बोरिंग सिस्टम के माध्यम से जंगल में तीन सौ मीटर गहरी खोदाई कर उसे विभाग के लैब में भेजेगा। पता करेगा कि इसमें यूरेनियम की मात्रा है या नहीं और है तो कितना है। जांच और खोदाई में जुटे अधिकारी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे है। अधिकारियों का कहना है कि हम लोग जांच में जुटे है। कोई भी जानकारी विभाग के निदेशक हैदराबाद ही दे सकते है। बहरहाल चार साल पूर्व हेलिकॉप्टर से पड़ताल के बाद जिस तरह से विभाग क्षेत्र में डेरा जमाया हुआ है और लगातार नमूने एकत्र कर लैब भेज रहा है, इससे अनुमान लगाया रहा है कि यहां के जंगल और पहाड़ियों में खनिज संपदा का भंडार है। हेलीकॉप्टर से स्पेक्ट्रोमीटर विधि से किए गए खोज के बाद जीएसआई से हरी झंडी मिलने के बाद जुगैल क्षेत्र में लोहा की खोदाई की प्रक्रिया खनन निदेशालय ने शुरू कर दी है। अगर चितपहरी के जंगल में यूरेनियम की पुष्टि होती है तो यह देश के परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On