December 22, 2024 5:23 PM

Menu

परासपानी केशव राम महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्टफोन सदर विधायक द्वारा वितरित हुआ।

सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

सोनभद्र विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा के परासपानी स्थित केशव राम महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं में शुक्रवार को 49 स्मार्टफोन वितरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व विद्यालय के प्रबंधक श्रीकांत त्रिपाठी (विपिन)के साथ अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।अतिथियों से फोन हाथ में पाते ही छात्र-छात्राएं निहाल हो गए उनके चेहरे पर खुशी साफ-साफ झलक रही थी। मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के सहयोग से जो स्मार्ट फोन वितरण हो रहा है उसका मकसद है स्मार्ट फोन देकर छात्र-छात्राओं को स्मार्ट बनाना।यदि आप ठान लें तो कोई भी काम असंभव नहीं है।आज के दौर में युवाओं के लिए हर व्यक्ति चिंतित हैं युवाओं को प्रतिभावान बनाने के लिए सरकार ऐसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी जैसी तमाम अवसर देने में लगी है ।इस बजट में युवाओं को रोजगार के लिए कम दर पर बैंकों से ऋण मिलने का बजट पास हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्नातक करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के हाथों में स्मार्टफोन देने का कार्य किया है।उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रतिभावान बनकर समाज को दिशा व दशा दिखाने का कार्य करें। शिक्षा के साथ अनुशासन जरूरी है यदि आप हुनरमंद हैं तो कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता इसलिए आत्मनिर्भर बने मोबाइल का सही उपयोग करें। भारत बदल रहा है भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है। मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि प्रदेश का हर युवा समग्र रूप से सक्षम हो। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्ट फोन से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र त्रिपाठी ने किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन , राम बहादुर सिंह,सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार यादव, विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह , कार्यालय अधिक्षक कौशलेंद्र पांडेय, किशन पांडेय, धनंजय आदि लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On