सोनप्रभात – सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य
भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार पार्ट टू के एक वर्ष व राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलब्धियों को लेकर पार्टी के हाई कमान के दिशानिर्देश पर आज दिन सोमवार को #परिवार_संपर्क_अभियान कार्यक्रम के तहत रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के नगवाँ मण्डल के खलियारी सेक्टर के स्थित बूथ पर मंडल महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल ने बूथ अध्यक्ष जूठन बनवासी व मंडल उपाध्यक्ष सुधनी देबी के मौयुदगी में घर घर जाकर सम्पर्क किया।
तथा केंद्र व राज्य सरकार के उपलब्धियों के बारे में लोगो को बताया और कोरोना से बचाव के लिए सेनिटाइजर व माक्स का उपयोग करने व समय समय से साबुन से हाथ धोने के लोए जागरूक किया तथा बनवासी भाईयो के समस्याओ को सुना ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.