November 22, 2024 5:50 PM

Menu

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट ओबरा पीजी कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

सोनभद्र – सोनप्रभात / आशीष गुप्ता 

सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आए परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर ओबरा पीजी कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों की मांग है कि, बीए,बीएससी के छात्र छात्राओं के पुनः परीक्षा कराई जाए या उन्हें सही अंक देकर पास किया जाए। और उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन कराने की मांग किए।
छात्रों का कहना है कि बीए व बीएससी लगभग छात्रों के परीक्षा परिणाम में फेल या बैक आया है। और प्रथम खंड में जिस परीक्षार्थियों को 70 फीसद अंक मिले हैं। वहीं इस वर्ष अंतिम खंड में उसी परीक्षार्थी को 50 फीसद से भी कम अंक मिला है। वहीं प्रथम खंड मेंं 50 फीसद पाने वाले छात्रों को तृतीय खंड में 65 फीसद से अधिक अंक मिला है।

छात्रों ने परीक्षकों पर मनमाने तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्रों ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कापियों का दोबारा परीक्षण करने का अनुरोध किया गया है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं ओबरा पीजी कॉलेज के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र मोहित मोदनवाल ने बताया कि हमने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पैटर्न पर दी थी और सभी प्रश्न पत्र ठीक प्रकार से हुए थे लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा निर्गमित परीक्षा फल में बहुत से बच्चों को कुछ विषय में अनुत्तीर्ण कर दिया गया,यह छात्रों के साथ अन्याय है मनमाने तरीके से मूल्यांकन हुआ है। कारण से सभी बच्चों का पूरा वर्ष खराब हो सकता है, इसलिए उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन हो।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से छात्र संघ महामंत्री धीरज यादव, आदर्श गुप्ता,हरिओम यादव,हर्ष जायसवाल, रामप्रवेश,रितेश मिश्रा व तमाम छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On