March 12, 2025 4:23 PM

Menu

पर्दाफाश – महिला की हत्या का आरोपी को पुलिस ने पकड़ा भेजा न्यायालय।

  • शराब के विवाद में हुई महिला की हत्या मृतक का आरोपी से मोबाइल जप्त।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील कें विंढ़मगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रविवार को सुबह पतरीहा गांव में सड़क के किनारे खेत में लखपतिया देवी उम्र लगभग 46 साल पत्नी स्वर्गीय अशरफी का शव मिला था। मौके पर फॉरेंसिक की टीम ने छानबीन कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित भी करके ले गए थे। मृतक महिला के मौत का खुलासा करने के लिए मृतिका का पुत्र शंखु  कुमार के प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी के कुशल नेतृत्व में आज आरोपी प्रवीण उर्फ परवीन बियार पुत्र शंभू बियार निवासी महुआ टोला पतरीहा को गिरफ्तार कर लिया ,  तथा उसके पास से महिला का मोबाइल भी बरामद किया। आरोप की पुष्टि पर आरोपी को धारा 302, 3(2) 5 एससी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। ज्ञात हों की बीते रविवार को घर से लगभग 100 मीटर दूर एक खेत में मृत अवस्था में पड़ी लखपतिया देवी के शव की खबर पर पूरे गांव के ग्रामीण पहुंच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने मौके की हालात को देख उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तत्पश्चात जिले से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने छानबीन कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करके ले गए थे।


मृतिका का पुत्र शंखु कुमार ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में यह जिक्र किया था कि शनिवार की शाम को मेरी मां को प्रवीण बियार पुत्र शंभू बियार  ने अपने साथ लेकर के गया था तब से ही मेरी मां घर वापस नहीं लौटी। रात्रि को पास पड़ोस के घरों में भी पता लगाया परंतु पता नहीं चला। सुबह मौत की घटना की खबर सुना। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रवीण ने ही मेरी मां को मारपीट करने के बाद गला दबाकर मार डाला है। मौत के कारणों व आरोप का खुलासा करने के लिए दबिश दे रही पुलिस ने आज सुबह महुली तिराहे के पास से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से मृतक लखपतिया का मोबाइल भी बरामद किया गया। आरोपी के द्वारा बताया गया कि शराब के लिए विवाद होने के बाद इस तरह की घटना कि जुर्म कबूल करने के बाद उसे सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय को भेज दिया गया। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शराब की ग्रामीण अंचलो में खुलेआम बिक्री से न जाने कितने घर तबाह हो रहे जिस पर अंकुश नहीं लग पा रहा l जिसे सख्ती से जनहित में ठीक करना होगा l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On