- विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा पर ग्लेशियर का घटना दायरा, वृक्षों का कटान, नदियों से मनमाना अवैध खनन, जलवायु ध्वनि प्रदूषण पर चर्चा।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के अवसर पर होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच दुद्धी के अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति के अध्यक्षता में प्रबुद्ध जनों की बैठक आहुत की गई । बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि पेड़ पौधे नदी पहाड़ से हमें भावनात्मक रूप से जुड़ना होगा , वर्षा के उपरांत पौधारोपण पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच करेगा ।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जमीनी स्तर पर प्रयास हम सभी को करना होगा। नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा । नंदनवन दुद्धी में 2000 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कार्य किया अपनी स्व लिखित रचना द्वारा ” यह काम नहीं किसी एक का आओ पेड़ लगे हम सुनाया।”संरक्षक नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा में ऋषि मुनियों से लेकर पर्व – त्यौहारों में भी देववृक्ष नीम, बरगद , अवला,पीपल आदि की पूजा अर्चना का प्रावधान है जिसका उदाहरण वट सावित्री व्रत पूजा में भी दिखा, पश्चिमी सभ्यता के प्रति आगाह किया । विंध्यवासिनी प्रसाद ने कहा कि ग्लेशियर का दायरा घट रहा, ओजोन परत में पर्यावरण के दिशा में ठोस पहल कर सुधार करना होगा,अंधाधुन वाहनों का प्रचलन हों रहा , यूरिया डीएपी द्वारा पर्यावरण का दोहन किया जा रहा , जिसे रोकना होगा और रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद का प्रयोग करना होगा । डॉ संजय कुमार गुप्ता द्वारा कहा गया वाहनों द्वारा बढ़ता ट्रांसपोर्टेशन को कम करना होगा एवं औद्योगिक कल कारखानों से उत्पन्न प्रदूषण , खुलेआम खेतों में प्रणाली जलाए जाने , नदियों में कल कारखानों द्वारा राख मिलाए जाने पर चिंता व्यक्त की गई ।
संरक्षक प्रेमचंद यादव एडवोकेट ,डॉक्टर लखन राम जंगली एवं सिविल बार संगठन के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट , संतोष कुमार जायसवाल , दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट आदि वक्ताओं द्वारा वक्ताओं द्वारा बाग बगीचे खत्म होने चिन्ता व्यक्त करते हुए अतीत की स्मृतियों को साझा किया , वन औषधि पौधों की भी चर्चा कर पौधारोपण किए जाने की बात कही, 5 करोड़ पौधे कागजों पर लगाकर उसका संरक्षण ठीक-ठाक नहीं किए जाने पर भी व्यंग कसा गया । एनजीटी के दिए गए दिशा निर्देश पर अक्षरशह से पालन औद्योगिक कल कारखानों को कराना होगा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच जल्द ही वृक्ष रोपण की दिशा में कार्य करेगा और पत्राचार कर शासन प्रशासन को स्थिति से अवगत कराएगा । कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण , पुष्प अर्पित कर किया गया ।
संचालन महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया । इस मौके पर कोषाध्यक्ष डॉक्टर विनय कुमार श्रीवास्तव , संरक्षक जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल एडवोकेट , जवाहरलाल अग्रहरि एडवोकेट व उपेन्द्र कुमार तिवारी , उमेश चंद गुप्ता एडवोकेट ,अजय धनेंद्र जायसवाल आदि मौके पर मौजूद रहे ।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.