December 25, 2024 7:52 AM

Menu

पशु तस्करी की गाड़ियों का रिकार्ड टूटा,दो दर्जन से अधिक गाड़ियां बिहार निकलीं।

सोनभद्र- सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य 

रायपुर थाना क्षेत्र से पशुओं को बिहार लेकर जाने वाली गाड़ियों का रिकार्ड टुट गया।बिती रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़ियां बे रोकटोक बिहार सीमा में प्रवेश कर गयीं।वैसे तो यह धंधा नया नहीं है पहले से होता आ रहा है लेकिन इधर एक महिनें से इतनी तेजी से बढ़ा है कि लोग आश्चर्य चकित हैं।

पहले चोरी छीपे एक दो गाड़ियां अगल बगल के रास्ते से निकल जाती थीं कुछ पकड़ी भी जाती थीं लेकिन अब तो मुख्य मार्ग से फर्राटे भरती हुई चली जा रही हैं।इसकी शिकायत अनेकों बार ग्रामीणों के द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई तमाम समाचार पत्रों में खबरें छपती रहती हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी संज्ञान लेने की जहमत नहीं उठाई।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पशुओं के रख रखाव हेतु विधानसभा में भारी भरकम बजट पास किए ताकि समुचित ढंग से रख रखाव किया जा सके।लेकिन कुछ भ्रष्ट किस्म के अधिकारी कर्मचारी अपनी जेबें भरने के लिए सरकार को बदनाम करने पर तुले हुए हैं।कहने को तो भाजपा की सरकार है, इसमें अनेक शाखाएं हैं। जैसे हिंदू वाहिनी,बजरंग दल, गो रक्षा पीठ,आर एस एस इत्यादि लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है, क्यों?  किसी के पास इसका उत्तर नहीं है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कौन कौन लोग शामिल हैं? किसके इशारे पर तस्करी हो रही है? अधिकारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी क्यों चुप हैं? विचारणीय विषय है।

क्षेत्रीय लोगों ने मा.मुख्यमंत्री जी से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।क्योंकि सुबह टहलने वाले महिला पुरुष.दौड़ने वाले लड़के लड़कियां सड़क पर निकलना बंद करते जा रहे हैं।गाड़ियों की रफ्तार इतनी अधिक होती है कि देखकर लोग घबरा जाते हैं।दर्जनों लोग चपेट में आकर काल के गाल मे समा चुके हैं।अगर जल्द ही तस्करी पर रोक नहीं लगाई जाती है तो आक्रोशित जनता कभी भी सड़क पर उतर सकती है।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On