February 23, 2025 1:45 AM

Menu

पशु तस्करों के हौसले बुलंद, लोगों ने तस्करी रोकने की मांग

Sonbhadra News : Report Anil Agrahari / Sonprabhat Live 

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश और झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित विंढमगंज थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है। नेशनल हाईवे एनएच-39 पर पशु से लदी गाड़ियां बेखौफ दौड़ रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिदिन लगभग आठ से दस पिकअप गाड़ियां गौवंश को लेकर झारखंड की ओर जाती देखी जा रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब वे इन पिकअप गाड़ियों को रोकने का प्रयास करते हैं तो चालक वाहन रोकने को तैयार नहीं होते। कई बार इस विषय में स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गौ रक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर नियमित चेकिंग की जाए और पशु तस्करी में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि गौ माता की रक्षा सुनिश्चित हो सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On