February 23, 2025 9:22 AM

Menu

पहल – कोरोना के खिलाफ : नगर और गांव के प्रबुद्ध जन बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिनिधियों के सहयोग से रख रहे हैं कड़ी नजर।

#COVID-19

-कोरोना को हराना है, शासनादेश का करें पालन- सोनप्रभात

दुद्धी । सोनभद्र में इन दिनों उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से और नगर शहरों से काम करने गए तिहाडी मजदूर कोरोना नामक बीमारी और शट डाउन होने के कारण अपने पैतृक गांव भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिसका जिलाधिकारी का जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील के कारण ऐसे लोगों को चिन्हित करने का बीड़ा ग्राम पंचायत और नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वयं दुद्धी एवं आसपास के क्षेत्रों के लोग कड़ी नजर रख रहे हैं।

तस्वीर: बाहर शहरो से आने वाले कामगरों की 

जनहित में कुछ लोगों ने सूची भी जारी किया है,और फोटो भी जिसे ध्यान देने की आवश्यकता है।

ऐसे लोगों को आइसोलेट करने की शासन प्रशासन से गुहार आम जनों ने लगाया है।

इस बात को लेकर स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के पदाधिकारी गणों , मनोनीत सभासद दीपक कुमार, गोपाल सोनी सभासद वार्ड 6 ,अनिल कुमार जयसवाल, चेतन श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, जय बजरंग अखाड़ा समिति के धीरज कुमार जायसवाल, श्याम बिहारी, आदि लोगों ने ऐसे लोगों (प्रवासी) पर ग्राम पंचायत भवनों रैन बसेरा आदि में रखने की मांग की है।और जांच करने के उपरांत ही ऐसे लोगों को पैतृक क्षेत्रों में भेजने की अपील प्रशासन से की है।

  • फ़ोटो – मनोनीत सभासद दीपक कुमार का बयान ।

दुद्धी क्षेत्र के खबरों को सोनप्रभात पर प्रकाशित कराने के लिए सम्पर्क करें- जितेंद्र चन्द्रवंशी :9889208588

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On