November 22, 2024 2:37 PM

Menu

पांगन नदी कुसम्हरा घाट से की जा रही है अवैध बालू खनन।

– सागोबांध, मनरु टोला से जितेंद्र चन्द्रवंशी, उमेश कुमार की रिपोर्ट

म्योरपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा अहिर बुढ़वा के प्राकृतिक सौंदर्य के रूप में स्थापित पागन नदी को चीरकर स्थानीय कुसम्हरा घाट ( पांगन नदी ) कुसम्हरा घाट से लगातार खनन की जा रही है।

अवैध बालू खनन ,खनन माफियाओं द्वारा बालू डंप कर उत्त्तर प्रदेश के ही तट से परिवहन कर बालू माफियाओ द्वारा ट्रेक्टरों से ढुलाई कर की जा रही हैं बालू डंप पांगन नदी कुसम्हरा घाट के कुछ दूरी पर छत्तीसगढ़ प्रान्त से व उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे बिहारी लाल यादव ने बताया कि जेसीबी से ट्रेक्टर लोडिंग कर 10000 ट्राली रेत रात दिन कर परिवहन बालू उत्तर प्रदेश के सीमा के अंदर के खनन हो रही है।

देखे वीडियो-:

 

जिससे स्थानीय निवासी बिहारी लाल , राजेश कुमार देहाती,रामप्यारे, देवनारायण आदि ग्रामवासियो ने अबैध खनन को जांच कर खनन बंद कराते हुए दबंग माफियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं।
वही ग्रामीणों ने बताया कि यही पास के निवासी सोनसाह समेत कई लोगों के द्वारा खनन किया जा रहा है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On