March 13, 2025 4:16 AM

Menu

पांच साल के मासूम ने खोला अपनी माँ के मौत का राज, खुदाई पर मिला नरकंकाल।

सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पर मिला महिला का नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतिका की पहचान सोगिया पत्नी बबलू के रूप में हुई । महिला लगभग एक महीने से गायब थी और महिला के मायके वालों के द्वारा लगातार खोजबीन के लिए थाने का चक्कर लगाया जा रहा था पर स्थानीय पुलिस ने इस मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही थी।

आज महिला का शव मृतिका के परिजनों के द्वारा खुद खोजा गया जिसके बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वही पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पर आज दुर्गंध आने के बाद जब स्थानीय लोगों ने वहाँ खोदना शुरू किया तो नर कंकाल देख कर सभी सन्न रह गए। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। लगभग एक महीने पहले सोगिया उम्र 27 वर्ष पति बबलू दोनो पति पत्नी का आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तभी से महिला गायब थी । महिला के मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। पुलिस ने तहरीर लेकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। परिजनों के द्वारा लगातार पुलिस से खोजबीन की मांग करते रहे पर पुलिस ने कोई सुनवाई नही की मृतिका के परिजन थाने के चक्कर लगाते रहे इस बीच मृतिका के बच्चे द्वारा लगातार पुलिस को अपने माता ,पिता के बीच हुए झगड़े के विषय मे बताते रहे पर पुलिस ने ध्यान नही दिया।

आज मृतिका के परिजनों के द्वारा बच्चों के द्वारा बताए स्थान पर पहुँचकर जब खोजबीन शुरू की गई तब दुर्गध आने के बाद सोगिया पहाड़ी पर खोदना शुरू किया गया तब महिला का नर कंकाल गढ्ढे में दबा हुए मिला।  जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस से स्थानीय ग्रामीण झड़प करते हुए वाराणसी – शक्तिनगर जाम कर दिया वही कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।— वही मृतिका की बहन के गोद में बैठा हुआ इस पांच साल के बच्चे का सूरत तो देखिए किस तरह से उसने मौत के बाद जमीन में दफना दी गई लाश को नरकंकाल के रूप में बरामद करने में मुख्य भूमिका निभाई।  जिस का पूरा श्रेय 5 साल के बच्चे पर जाता है। मृतिका की बहन ने बताया कि मृतिका के पांच साल के मासूम बच्चे ने बताया कि मेरी मम्मी ,पापा में मार पीट हुआ था, जिसके बाद पापा ने मम्मी को मारा था मम्मी बेहोश हो गयी थी उसके बाद पापा मम्मी को लेकर पहाड़ी पर आए और दबा दिए पुलिस वाले अंकल आये थे पर कोई मेरी बात नही सुना।- ( मृतिका की बहन )

वही मृतिका की माँ जगरतिया ने बताया कि मेरी बेटी 03 तारीख से गायब थी, हम लोग लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे पर कोई सुनवाई नही हो रही थी आज जब खुद से हम लोग खोज शुरू किए तो मेरी बेटी का शव यहाँ पहाड़ी पर गड़ा हुआ मिलाा। मेरी बेटी का पति हमेसा उसे मारता पिटता रहता था उसी ने मेरी बेटी की हत्या कर शव दफना दिया और आज जब राज खुला तो मौके से फरार हो गया।

वहीं पुलिस का कहना है कि मृतिका के मां के तहरीर के आधार पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बाइट- विनोद कुमार (एडिशनल एसपी- सोनभद्र)

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On