July 5, 2025 8:58 PM

Menu

पिकअप पलटी लेकिन टली बड़ी अनहोनी – चालक की सूझबूझ से बची जान, मौके पर पहुंची चोपन पुलिस।

संवाददाता – सोनप्रभात न्यूज़, डाला सोनभद्र

चोपन थाना क्षेत्र, सोनभद्र।
थाना चोपन अंतर्गत गुरमुरा चौराहे पर शनिवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। यह दुर्घटना तब हुई जब पिकअप चालक ने एक अचानक सड़क पार कर रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन चालक चंदन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद (उम्र 25 वर्ष) निवासी मगरदहा थाना करमा, रेनूकुट से टावर का सामान लादकर करमा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप के पास पहुँचा, तभी एक बाइक सवार अचानक रोड पार करने लगा। बाइक सवार को बचाने की कोशिश में चंदन ने तेजी से पिकअप मोड़ी, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह डिवाइडर कटिंग से टकराकर पलट गया

गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई गंभीर चोट या जान-माल की हानि नहीं हुई। चालक चंदन सुरक्षित है और वाहन में लदे टावर के सामान को भी विशेष क्षति नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक (एसआई) मेराज खान अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और मौका मुआयना कर जांच प्रक्रिया आरंभ की। पुलिस ने सड़क से पिकअप हटवाने की व्यवस्था की जिससे यातायात बाधित न हो।

स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुँच कर वाहन चालक को बाहर निकलने में मदद की और राहत कार्य में पुलिस की सहायता की। इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति सामान्य हो गई।

सम्बंधित विभाग और ट्रैफिक पुलिस से अपील की जा रही है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिवाइडर कटिंग जैसे असुरक्षित मोड़ों पर उचित संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएँ।


👉 प्रमुख बिंदु:

  • बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलटी पिकअप
  • हादसे में कोई हताहत नहीं
  • मौके पर पहुंची चोपन पुलिस, जांच जारी
  • वाहन में टावर का सामान लदा था, कोई विशेष क्षति
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On