डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई से दो पशु तस्कर को पिकअप में पांच पड़िया के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
शनिवार चौदह बजकर दस मिनट मुखबीर के सूचना पर डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर चेकिंग के दौरान अफसर अली पुत्र नईम निवासी बहुअरा चकिया, मोहम्मद अहमद उर्फ रोहित अली पुत्र शलीम निवासी बहुअरा चकिया चन्दौली दो पशु तस्कर को पिकअप संख्या UP65JT4170 में 05 पड़िया बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया जिसके उपरांत अभियुक्तों के विरुद्ध – मु0अ0सं0- 115/2023 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चोपन सोनभद्र एवं धारा 207 एमबी Act एक्ट के तहत पिकअप संख्या UP65JT4170 को सीज किया गया । दोनों पशु तस्करों को जेल भेजा गया
इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ,डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह, हे0का0 सन्तोष कुमार सिंह शामिल रहे