February 6, 2025 9:37 AM

Menu

पिकप और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर

उमेश कुमार – बभनी, सोनभद्र 

ब्लॉक संवाददाता – सोनप्रभात

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के दरणखाड गांव के समीप का।

बभनी। थानांतर्गत दरणखाड में सोमवार को पिकप को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक को पटरी पर उतार दिया। जिससे इस दुर्घटना में पोल व ट्रांसफार्मर भी ध्वस्त हो गया लेकिन पिकप चालक अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया।

इस जोरदार टक्कर मे पिकप चालक केश्वर 40 वर्ष पुत्र कुम्भकर्ण , मेराज अंसारी 30 वर्ष पुत्र रियाजुद्दीन अंसारी,राजा अली 25 पुत्र सलाहुद्दीन निवासी गण रामानुजगंज घायल हो गए। घायलों को सूचना पर पहुंची बभनी पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी मे भर्ती कराया गया है। जिसमे पिकप चालक केश्वर की हालत गम्भीर बतायी जा रही हैं वही अन्य सवार लोगो को मामुली चोट आयी है।

पिकप रामानुजगंज से सोनभद्र में एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गी लेने जा रहा था। जहाँ रास्ते में ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमे ट्रक के पोल से टकराने से बिजली के दो खम्भे धरासायी हो गये जिससे ट्रांसफर भी खराब हो गया हैं। मौके पर दुर्घटना के बाद बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर जाम लग गया।जिसमे करीब एक घण्टा तक कड़ी मसक्कत कर बभनी पुलिस ने जाम खुलवाया जिसके बाद आवागमन चालू हो सका।

दुर्घटना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा, उपनिरिक्षक संजय पाल ,राजेन्द्र यादव ,रामायण सिह सहित डायल 112 के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On