December 22, 2024 6:15 PM

Menu

पिपरी आत्महत्या कर रहे व्यक्ति को रिहंद डैम से बचाया गोताखोरों ने।

रेणुकूट – यू. गुप्ता / सोन प्रभात


पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिहद डैम पर सीआईएसएफ के जवान द्वारा पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति पुल से छलांग लगा दिया है । पुलिस ने तत्काल ही गोताखोर को सूचना दिया मौके पर पहुंच कर काफी मसकत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया ।

मौके पर पहुंची पुलिस युवक का नाम रोहित कुमार प्रजापति उम्र 30 वर्ष पुत्र रामधनी प्रजापति हिंडालको कर्मचारी का पुत्र है । किन कारणों से कूदा बताने में असमर्थ है। मौके पर पहुंची हिंडालको एम्बुलेंस युवक चिकित्सा हेतु रेणुकूट हिंडालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जांच में जुटी पुलिस ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On