पिपरी पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की मोटरसाइकिल संग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार.

सोनभद्र। Sonprabhat News 

पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना पिपरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी के मामले में फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (TVS अपाची) बरामद कर ली है।

मामला और गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक थाना पिपरी क्षेत्र में पंजीकृत मु.अ.सं. 180/2025, धारा-303(2), 317(2) BNS से संबंधित प्रकरण में आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

दिनांक 09 सितम्बर 2025 को थाना पिपरी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आनंद कुमार भारती उर्फ मोनू पुत्र भज्जू राम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से ग्राम पहराजपुर थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर का रहने वाला है और वर्तमान में N-2810 सेकंड प्लांट, हिंडाल्को कॉलोनी, रेनुकूट थाना पिपरी में रह रहा था। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है।

बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल TVS अपाची (संख्या- UP64 AM0845) बरामद की। आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में चोरी में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस सफलता में थाना पिपरी पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में शामिल थे:

  1. प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी, सोनभद्र

  2. उपनिरीक्षक राजेश जी चौबे, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी

  3. हेड कांस्टेबल शिवबदन राम, चौकी रेनुकूट, थाना पिपरी

  4. कांस्टेबल अजीत कुमार, चौकी रेनुकूट, थाना पिपरी

पुलिस की सख्त कार्यवाही

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी और चोरी, लूट जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On