February 6, 2025 7:40 AM

Menu

पीएम मोदी को पत्र ट्वीट कर पीएमकेएसवाई धन आवंटन में देरी का मुद्दा उठाया।

  • अगर आवंटन में हुई लेटलतीफी तो ठप्प हो सकता है कंस्ट्रक्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी-सोनभद्र, । आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट(आइपीएफ) के प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर ने पीएम मोदी को पत्र ट्वीट कर कनहर सिंचाई परियोजना के लिए पीएमकेएसवाई मद के धन आवंटन में देरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर इसमें लेटलतीफी हुई तो कंस्ट्रक्शन के ठप्प होने से इस बहुप्रतीक्षित करहर सिंचाई परियोजना निर्माण में और देरी हो सकती है जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ेगा। प्रेषित पत्र में पीएम मोदी के संज्ञान में लाया गया है कि किस तरह सोनभद्र जनपद की महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना जिसका शिलान्यास 1976 में किया गया था अभी तक लंबित है। क्षेत्रीय जनता के अरसे तक चले जनांदोलन के बाद इसे 2016 में नाबार्ड द्वारा धन स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार और अधिकारियों के लचर रवैया अपनाने और धीमी रफ्तार की वजह से समयावधि में देरी से आवंटित धनराशि 2239 करोड़ खर्च हो गया और अभी तक परियोजना पूर्ण नहीं हो सकी है। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) से धन आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा है लेकिन धन आवंटन में देरी होने से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। अंततोगत्वा अनावश्यक देरी का खामियाजा किसानों को ही भुगतान पड़ेगा। पत्र में विस्थापितों की वाजिब मांगों को हल नहीं करने का भी मुद्दा उठाया गया है। पत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री को भी ट्वीट किया गया है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On