January 3, 2025 2:25 AM

Menu

पीड़ित परिवार से मिले सदर विधायक न्याय का दिलाया भरोसा।

सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह/ सोन प्रभात 

चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिलथरी गांव निवासी छोटेलाल के पुत्र अरविन्द की कल हत्यारों द्वारा हत्या कर दी गई थी आज सदर विधायक भूपेश चौबे शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी। भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे पीड़ित परिवार के घर जाकर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किया एवं आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने की बात कही तथा जिला प्रशासन से भी आर्थिक मदद करने की मांग की।

उन्होंने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले जवान बेटा का आंखों के सामने गुजर जाने से वृद्ध पिता व परिवार के ऊपर क्या बीतता होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है सदर विधायक से मृतक के पिता छोटेलाल ने विस्तार पूर्वक घटना की जानकारी दी सदर विधायक ने परिजनों को सांत्वना दिया की चौकी प्रभारी चुर्क की संलिप्तता पाई जाती है तो इनके निलंबन की कार्रवाई कराई जाएगी तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में कोई अपराधी चैन से नहीं रह सकता अपराधियों के घरो पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर संजय सिंह, अरविन्द सिंह प्रधान सिलथरी अरूण सिंह प्रधान प्रतिनिधि बिजरी ओमप्रकाश यादव जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा जयप्रकाश यादव,अमरेश सिंह, महेंद्र पाण्डेय, शिवकुमार सिंह, रमेश मिश्रा, हौसला पाण्डेय, सुरज चन्द्रवंशी,अंशु खत्री सदस्य वार्ड नंबर 4, गौरव, गोपाल के साथ ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On