February 23, 2025 9:23 AM

Menu

पीड़िता की मदद के लिये बढे हाथ- गम्भीर बीमारी से पीड़ित है अन्जली सोनी। छोटी बहिन भटक रही है मदद के लिये।

सम्पादकीय- : सुरेश गुप्त”ग्वालियरी”- बैढन/ सिंगरौली सोनप्रभात

संवेदन शीलता और सहयोग की भावना हमारे संस्कारों में शामिल है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला जब नगर के व्यापारियों ,समाज सेवियों एवं सामाजिक संस्थाएं व आम रह वासी मदद के लिये सामने आने लगे है। खबर लिखने से तुरन्त पहले सोनभद्र जिले से कुदरी निवासी सोनप्रभात न्यूज संवाददाता दिनेश चौधरी द्वारा 1100रु0 का डिजिटल पे के माध्यम से सहायता की गई। समाज मे ऐसी भावना सभी में हो तो किसी परिवार की खो रही खुशियो को दिया जा सकता है।

विदित हो ग्राम गनियारी निवासी 16 बर्षीय बिटिया अन्जली सोनी गम्भीर बीमारी से ग्रसित है उसके आंतो मे छेद है और उसके चिकित्सा हेतु करीब बीस लाख रुपये की आवश्यकता है,पीड़िता की माँ और छोटी बहिन इमदाद के लिये दर दर भटक रही है , प्रशासन व माननीय प्रतिनिधि गण के पास भी गुहार लगा चुकी है/ सिंगरौली , बैढन के लोग इस आर्थिक सहयोग में बढ चढ़ कर योग दान कर रहे है।  संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष व राजा राम केशरी व समाज सेवी व पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल ने बताया हम लोगों ने सभी से इस जरूरतमंद परिवार के आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की है,अभी तक दो लाख रुपये तक सहयोग मिल भी चुका है, हम निरंतर प्रयास रत है हम बिटिया के जीवन बचाने के लिये कृत संकल्पित है

सोनप्रभात संवाददाता दिनेश चौधरी ने डिजिटल पे के माध्यम से किया सहयोग।

आपके सहयोग से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। सहयोग राशि आप निम्न दिए गए खाता नम्बर या डिजिटल पेमेंट के माध्यम से कर सकते है।


सहयोग कर्ता निम्न नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है – 7999114932, 9109601886

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On