July 1, 2025 7:34 AM

Menu

पुनर्वास में डंप बालू का आपूर्ति देने में जुटा खननकर्ता।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार चौकी क्षेत्र स्थित पुनर्वास कालोनी में जगह जगह डंप किये गए सैकड़ो ट्रैक्टर बालू की तश्करी शुरू हो गयी है कनहर नदी से खनन कर निकाली गई बालू को महीने भर से पुनर्वास कालोनी में डंप किया गया था अब बालू को ट्रैक्टर में लोडिंग कर विनोद मोड़ सहित आस पास के क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर आपूर्ति की जा रही है| और शाम ढलते ही मौका देख कभी नदी तो कभी पुनर्वास कालोनी से बालू निकाल कर खननकर्ता उसे ऊंचे दाम पर बेच रहा है और जिम्मेदारों से मिलीभगत कर लाखों रुपये सरकार को चुना लगा रहा है|

सूत्रों की माने तो बालू माफिया के द्वारा डूमरडीहा पीपरडीह के नदी और कनहर नदी से रात के अंधेरे में तथा अलसुबह बड़े पैमाने पर बालू खनन माफियाओं के द्वारा विभिन्न संसाधनों से नदी से बालू निकालकर गुपचुप सुनसान झाड़ियों में बालू को स्टोर किया जा रहा है उसी बाली को देर रात के अंधेरे में बालू माफिया के द्वारा ट्रकों के माध्यम से लोड करा कर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं और बालू माफिया रातों-रात लखपति बन जा रहे हैं और सरकार को हर दिन लाखों रुपए का राजस्व का चूना लगा रहे हैंl सूत्रों की माने तो कतिपय वन अधिकारी महीना वसूली में मशगुल है जिसे खनन माफियाओं के साथ खुलेआम देखा जा सकता है बालू माफियाओं के द्वारा देर रात से लेकर सुबह 6:00 बजे तक विभिन्न रास्तों और सड़कों पर अधिकारियों की आने जाने की जगह जगह मानिटरिंग की जाती है कहीं से भी अधिकारियों का देर रात्रि में इधर उधर आने की और जाने की जानकारी मिलने के बाद अवैध खनन कर्ताओं को फोन के जरिए सूचना देकर लोगों को अलर्ट कर दिया जाता है और मौके से हटा दिया जाता है । बालू के अवैध धंधे में पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है ।लोगों की माने तो अगर पुलिस फॉरेस्ट के अधिकारी बालू के अवैध कारोबार को नहीं चलने देंगे तो मजाल नहीं है लोग बालू के अवैध कार्यों को अंजाम दे सकें लेकिन सब अधिकारियों की लापरवाही के चलते हर दिन बालू के अवैध कार्यों को अंजाम दे कर बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं और सरकार को कंगाल कर रहे हैंl लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर उक्त पेशेवर खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On