February 6, 2025 5:16 PM

Menu

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुद्धी पुलिस द्वारा बाइक जुलूस एवं पैदल मार्च निकाला गया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी/सोनभद्र- 

दुद्धी कोतवाली अंतर्गत सरकार के द्वारा 2 हफ्ते और 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की खबर मिलने के बाद ही दुद्धी कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक दुद्धी के उपस्थिति में पैदल मार्च एवं बाइक जुलूस टीम द्वारा जागरूकता के उद्देश्य से निकाला गया।

यह जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए और लोगों को लॉक डाउन का संदेश देते हुए आगे बढ़ी ,जिस भी रास्ते में हुट्रो की आवाज से बाइक जुलूस दर्जनों की संख्या में सड़कों पर जब सायरन की आवाज के साथ निकली तो पूरा नगर सकते में मानो आ गया। यह समझते देर नहीं लगा कि यह 2 हफ्ते लॉक डाउन बढ़ाये जाने को लेकर व वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया है ।

इस मौके पर दुद्धी क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पीएसी के जवान मय फोर्स के साथ नगर में पैदल ही मार्च पास्ट किया ।क्राईम इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव, एस आई वंश नारायण ,लालबहादुर बिंद ,शमशाद आलम ,आदि साथ मे रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On