December 24, 2024 1:54 AM

Menu

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना अनपरा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

सोनभद्र / सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना अनपरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर, बैरक, मेस इत्यादि को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को अद्यावधिक कर बेहतर ढंग से व्यवस्थित रखने, थाने के असलहों की नियमित साफ-सफाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अनपरा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित/शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सूनने व उनके प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने, मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने, बैंकों व वित्तिय संस्थानों की सुरक्षा के साथ ही एंटी रोमियों टीम को क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए ।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनपरा श्रीकान्त राय, चौकी प्रभारी रेणुसागर उ0नि0 चन्द्रभान सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On