मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को पुलिस कर रही जागरूक
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी
ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में सोमवार को थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने मिशन शक्ति के तहत जनचौपाल लगा महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अगर आपके साथ धरेलू हिंसा,लैंगिंक उत्पीड़न,दहेज के लिये परेशान करना कम उम्र में बेटियों का जबरजस्ती विवाह करना करना तो आप निसंकोच म्योरपुर पुलिस को बताए कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा स्कूल में पढ़ाई करने वाली छात्राओं एवं महिलाओं हेल्प लाइन नम्बर के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आप 1076,1098,102,108,112 181 इन नम्बरो प्रयोग आप विषम स्थिति में कर सकती हैं कहा कि कोई महिला को प्रसव पीड़ा अत्यधिक हो जाने पर 108 102
एंबुलेंस की सहायता ले सकती है स्कूल जाने वाली छात्र-छात्राओं को अगर कोई छेढ़ता है तो वह बेहिचक 1076 112 पर फोन लगा अपना शिकायत दर्ज करा सकती है कहा कि सूचना देने वाली बेटियों का नाम गुप्त रखा जाएगा व परेशान करने वाले जल्द पुलिस के पकड़ में होंगे व सलाखों के पीछे भेजा जाएगा उन्होंने कहा जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाये तभी उसका विवाह करें उन्होंने कहा बाल विवाह कानूनन अपराध है कहा मिशन शक्ति के तरह तहत गांव-गांव पुलिस अभियान चला कर महिलाओं को जागरूक कर रही है एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया जा रहा है इस दौरान प्रभारी निरिक्षक लक्ष्मण पर्वत तथा हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय ग्राम प्रधान रामदयाल, व महिला बीट आरक्षी अलोपरानी, हेड कांस्टेबल राजीव यादव, कांस्टेबल मंगेश कुमार गौड़, कांस्टेबल मुकेश कुमार सरोज आदि मौजुद रहे।