February 6, 2025 2:54 PM

Menu

पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक द्वारा निर्धनों को घर पर पहुंचाया जाएगा राशन।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र उत्तर प्रदेश थाना कोतवाली दुद्धी द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन , जनता कर्फ्यू में अत्यंत गरीब एवं निर्धन परिवार के लोगों को भोजन उपलब्ध हो, इसके लिए स्थानीय प्रबुद्ध जनों ने ही इसका बीड़ा स्वयं उठाया। जिसके लिए पुलिस अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना की गई, जिसके तहत थाना कोतवाली दुद्धी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में पात्र लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा , जिसको लेकर आम जनों ने खुशी का इजहार किया है।

दानदाताओं की सूची , जिनका साधुवाद

पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माननीय सदस्यों की सूची- थाना दुद्धी, जनपद- सोनभद्र।

1. कमल कुमार पुत्र स्व0 बेचन लाल

2. अनिल कुमार पुत्र विंध्याचल
3. कमलेश मोहन पुत्र स्व0 सीतेश कुमार(सोनू मेडिकल)
4.अनिरुद्ध कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार
5. अविनाश कुमार पुत्र स्व0 भोजवाल
6.रूपेश कुमार जौहरी पुत्र नन्दलाल जौहरी
7.अवधेश कुमार पुत्र लखन सोनी
8.विकास कुमार मद्धेशिया पुत्र विष्णचंद
9.सुरेन्द्र गुप्ता पुत्र श्यामनारायण
10. दिनेश पुत्र रामधारी
11. गिरीश कुमार पुत्र बिहारी
12. पंकज जायसवाल पुत्र स्व0 सत्यनारायण
13. अनुराग प्रसाद पुत्र अछैवर
14. राजेश्वर पुत्र भोला नाथ
15.डॉ0 हर्षवर्धन प्रजापति पुत्र लवकुश प्रजापति

●सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन डाउनलोड करे- सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On