February 23, 2025 9:49 AM

Menu

पुलिस व् बैंक गार्ड की सतर्कता से वापस लौटी विधवा महिला हुई बेहद खुश

 

दुद्धी/सोनभद्र-फ़ज़ल/जितेंद्र चन्द्रवंशी(सोनप्रभात)

आज दुद्धी कस्बा के इलाहबाद बैंक शाखा में अपना विधवा पेंशन निकालने आयी चमेली देवी निवासी धनौरा की ख़ुशी देखते ही बन रही थी बताते चले की उपरोक्त महिला आज बैंक में अपने पेंशन के पैसे निकालने आयी थी जो की 2000 रूपये की रकम थी ,महिला पैसा निकाल कर बैंक में गिनती कर के निकल गयी की तभी बैंक गार्ड भिर्गुनाथ दुबे की नजर गिरे हुवे नोटों पे पड़ी जो की 1600 रूपये थे ,इसकी सूचना उन्होंने तत्काल बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिस कांस्टेबल औरंगजेब खान को दी , जिसके बाद फ़ौरन औरंगजेब खान महिला को ढूंढने कुछ दूर निकले और उन्हें बैंक ले कर आये ,बाद पूछताछ यह पता चला की पैसे उन्ही के है जिसे फ़ौरन गार्ड की उपस्तिथि में चमेली देवी को सौंप दिया गया। खोये पैसे पा कर गरीब असहाय महिला की ख़ुशी फुले नही समा रही थी उन्होंने इस कृत्य के लिये पुलिस विभाग व् बैंक गार्ड को धन्यवाद व् आर्शीवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर आरक्षी औरंगजेब खान के साथ,होम गार्ड मोतीचंद,बैंक गार्ड भिर्गुनाथ दुबे मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On