पुलिस व लूट के आरोपियों मे हुआ मुठभेड 3अपराधी गिरफ्तार 1हुआ फरार.

संवाददाता–संजय सिंह /अनिल अग्रहरि सोनप्रभात न्यूज

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढी टोल प्लाजा के पास गुरुवार की शाम पुलिस ने लूट, छेड़खानी व छिनैती के तीन
आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तीनों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है आरोपियों के पास से छिनैती के सात हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद कर लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक बुधवार की शाम लगभग छह बजे अपनी बहन को इलाज के लिए सलखन ले जा
रहा था, लेकिन किसी कारणवश वापस लौट रहा था। रॉबर्ट्सगंज के ईको प्वाइंट के आगे टोल प्लाजा से पहले उसने बहन को लघुशंका के लिए उतारा। तभी पहाड़ी की ओर से आए तीन चार की संख्या में बदमाशों ने युवक की गदेन पर चाकू लगाकर उसका मोबाइल और दस हजार रुपए लूट लिए।युवक का शोर सुनकर जब उसकी बहन पास आई, तो कुछ अन्य बदमाशों ने उसे जमीन पर
पटक दिया। उन्होंने बहन के कान के सोने के कुंडल, गले की सोने की चेन और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ भी की। इस दौरान दोनों बदमाशों के चंगुल से भागकर टोल प्लाजा के कर्मियो को सूचना दिया इसके बाद उन्होंने 112 पर पुलिस व परिवार वालों को सूचना दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन की। इधर पुलिस ने इस मामले में अजीत कुमार पाल पुत्र नगीना पाल के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के छानबीन में जुट गई। पुलिस इधर आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि तभी मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार लोढ़ी टोल प्लाजा से तीन सौ मीटर पूरब पहाड़ी पर आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाल माधव सिंह, सुकृत चौकी प्रभारी रवि शंकर मिश्रा, चौकी प्रभारी लोढ़ी उमाशंकर यादव, महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज मय टीम पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों द्वारा फायरिंग किया गया बचाव में पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक आरोपी भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों में चद्रभूषण खरवार पुत्र स्वगीय लालचंद निवासी लोढ़ी थाना राबर्ट्सगंज, अजय कुमार उर्फ राहुल पुत्र लक्ष्मण निवासी काशीराम आवास थाना राबर्ट्सगंज व अगस्त उर्फ आजाद पुत्र राजेंद्र कोल निवासी सोमनाथ मंदिर के पास कोलान बस्ती अशोक नगर थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र शामिल है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन देसी तमंचा, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस दो अदद घटना में लूटी हुई मोबाइल व लूट के 7000 नगद बरामद किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On