December 23, 2024 12:52 PM

Menu

पूजित अक्षत कलश यात्रा पहुँची बीजपुर राममय हुआ नगर

बीजपुर(विनोद गुप्त)सोनप्रभात

श्रीराम मन्दिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व सोनभद्र में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क महाअभियान समिति दुद्धि द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ सेवकाडाँड़ से दीप प्रज्जवलित कर कलश यात्रा जरहा अजीरेश्वर धाम,चेतवा, नेमना, बीजपुर थाने से दुदहिया मंदिर,श्री राम चौक,स्वागत द्वार,एनटीपीसी शिव मंदिर से होते हुए वापस बेड़िया हनुमान मंदिर में कलश को रखा गया। रास्ते भर बच्चे,महिलाएं,पुरूष भक्त कलश की आरती उतारते रहे और कलश यात्रा में शामिल भक्तो पर फूलों की वर्षा की और अनेक स्थानों पर भक्तो के लिए मिष्ठान की व्यवस्था की गयी थी।


कार्यक्रम में जिला संयोजक बजरंग दल जिला प्रखंड अभियान प्रमुख संदीप गुप्ता ने कहा कि 500 वर्षों बाद समग्र हिन्दू समाज का गौरव अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के रूप में पुनः स्थापित हो रहा है। इस सुअवसर पर पूरे भारत में दिनाँक 22 जनवरी को मध्याह्न 11:00 बजे से सभी मन्दिरों और घरों में भजन कीर्तन का आयोजन कर भव्य रूप से किया जाना है तथा सायंकाल त्रेतायुग की तरह अपने घरों के सामने सदस्यों की संख्या के अनुसार घी का दीपक जलाकर महा दीपावली मनाना है।
यात्रा में प्रमुख रूप से उपेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल त्रिपाठी,चंदन गुप्ता,उत्कर्षधर द्विवेदी, सुजीत दुबे,तारा चंद,ईश्वरी प्रसाद,सुधीर पांडेय, यशवंत सिंह, रामु मिश्रा, इन्द्रेश सिंह, सुरेन्द्र अग्रहरी आदि बड़ी संख्या में रामभक्त
माताएं-बहने शामिल हुई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय मय फोर्स कलश यात्रा के साथ चलते रहे।
     

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On