July 27, 2025 3:15 PM

Menu

पूर्वदशम एवं दशमोत्तर (कक्षा 9-10) दोनों के छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन आवेदन प्रकिया प्रारम्भ।

सोनभद्र / सोन प्रभात 

सोनभद्र जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन 02 जुलाई, 2025 से 30 अक्टूबर, 2025 तक, छात्र द्वारा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालना 03 जुलाई, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक, हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जाना और छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जाना 03 जुलाई, 2025 से 04 नवम्बर, 2025 तक, विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना और छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त संलग्न अभिलेखों से छात्रध्छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं अनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 03 जुलाई, 2025 से 06 नवम्बर 2025 तक, विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर ध् अपलोड करके प्रमाणित करना 01 जुलाई, 2025 से 05 अक्टूबर 2025 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन सम्बन्धित जिला विद्यलाय निरीक्षक द्वारा उसकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यपित करना 02 जुलाई, 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक  वेबसाइट आवेदन कर सकते है। कक्षा 10 में अध्ययनरत नवीनीकरण के छात्रों हेतु संस्था स्तर से केवल कक्षा 10 में प्रवेश की तिथि तथा कक्षा 09 का परीक्षाफल अंकित करते हुये आवेदन आनलाइन अग्रसारण किया जायेगा। कक्षा 12 में अध्ययनरत नवीनीकरण के छात्रों हेतु संस्था स्तर से केवल कक्षा 12 में प्रवेश की तिथि तथा गत कक्षा 11 का परीक्षाफल अंकित करते हुये आवेदन आनलाइन अग्रसारण किया जायेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On