December 24, 2024 1:14 AM

Menu

पूर्वांचल एकता समिति ने सोनभद्र के संवाददाताओं का किया सम्मान।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता –


सोनभद्र। पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें विषय पत्रकारिता तब और अब पर चर्चा किया गया।


गौरतलब है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्डाल्को कार्बन के एच आर हेड कोकाटे, विशिष्ठ अतिथि पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम का संचालन मान्यता प्राप्त पत्रकार शेख जलालुद्दीन ने किया। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कल्याण मण्डप पिपरी में पूर्वान्चल पत्रकार एकता समिति ने भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन। पंजीकृत कार्यालय शक्ति काम्पलैक्स मेन रोड, रेनुकूट, सोनभद्र (उ०प्र०), 7 वें स्थापना व हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समस्त पत्रकार बन्धुओ व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर “बदलते परिवेश में पत्रकारिता के लिए बढ़ रही चुनौतियों” के समीक्षीकिय दृष्टिकोण से एक भव्य कार्यक्रम 30 मई को अपराह्न 03 बजे से आयोजित किया गया।

“आज के परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौती” विषय पत्रकारिता “तब और अब” “जलाए बुझाए, उलझनों की राह से सुलझन तक पहुचाए वह कलम है।” कार्यक्रम स्थल कल्याण मण्डप नगर पंचायत पिपरी तुर्रा, पिपरी, सोनभद्र (उ०प्र०)। कार्यक्रम के अंत मे विशिष्ठ अतिथि पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय पत्रकार विशिष्ठ अतिथि को पत्रकारिता/साहित्य/लेखनी/समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पूर्वाचल पत्रकार एकता समिति द्वारा पत्रकारिता दिवस 30 मई 2022 के अवसर पर प्रशस्ति पत्र एंव साल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही आयोजक मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र और माल्यार्पण कर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, अशोक कुमार कनौजिया, राकेश कुमार गुप्ता, रवि सिंह, अरमान खान, शोएब अंसारी, आदि जनपद सोनभद्र से पहुंचे पत्रकारों को सम्मानित किया,पूर्वांचल एकता समिति में भैया लाल सेठ संरक्षक, विनोद अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, बी. के. आचार्या कोषाध्यक्ष, विष्णु कुमार गुप्ता महासचिव, शेख जलालुद्दीन जिलाध्यक्ष, शरद सोमानी सरक्षक ने प्रशस्ति पत्र दिया।


इस मौके पर चिन्ता पाण्डेय, मनोज वर्मा, राम जी गुप्ता, आशीष केशरी, ऋषि झा, अजीत मौर्या, कृष्णा उपाध्यक्ष, पंकज जायसवाल, श्रवण, दीपक गुप्ता, रामेश्वर तिवारी, अनवर खान, बिन्दु गिरी, प्रभाकर पाण्डेय, ब्रजेश, पंकज पाण्डेय, आलोक पति तिवारी आदि सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On