- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तूफानी दौरा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार की नीतियों को लेकर जन जन तक पहुंचाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व एमएलए चकिया शारदा प्रसाद का आगमन होटल ग्रीन स्टारमें प्रबुद्ध जनों के बीच हुआ l फूल मालाओं से जोरदार स्वागत के बीच शारदा प्रसाद ने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार मिलकर शानदार कार्य कर रही है जिसकी देन है कि गाँव गाँव भारतीय जनता पार्टी मजबूत हुई है।
दुद्धी को जिला बनाए जाने आदि मुद्दों पर बेबाक राय रखते हुए कहा कि सोन नदी के दक्षिण का हिस्सा काटकर विकास को गति देने के लिए दशकों से चली आ रही मांग दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग पूर्ण होनी चाहिए l विधानसभा का भी विस्तार की बात कही, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तर्ज पर स्थानीय लोगों को सस्ते दर पर बालू की उपलब्धता राजस्व की प्राप्ति कर ट्रैक्टरों से नदियों द्वारा बालू के उठान की छूट जनकल्याणकारी योजनाओं व स्थानीय ग्राम वासी नगर वासियों के लिए मिलें l महुआ, लासा, चिरौंजी, हर्रे – बहरा, राजकीय पलाश का फूल आदि वन औषधीय पौधों का संरक्षण किया जाए।
पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों का कटान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए l आदिवासी गिरीवासीय व जनजातियों के लिए प्रकृति पर आधारित वन औषधियों के संरक्षण का दायित्व आदिवासियों को मिले जिससे रोजगार का सृजन हो l भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार कई महत्वपूर्ण कार्य की है और कार्य योजनाओं में प्रयत्नशील है l माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अवसर मिला तो विषय वस्तु से क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराऊंगा l पूर्व मंत्री से कार्यकर्ताओं ने कई सवाल जवाब किए जिसका बेबाकी से उत्तर दिया गया l तत्पश्चात फुलवार एवं महुली में तूफानी दौरा के बीच ग्रामीणों से जन संवाद स्थापित शिष्टाचार भेंट के दौरान किया l विश्व में भारत की अलग विशेष पहचान सरकार के नेतृत्व में बनी है ।
जिसे सामरिक, आर्थिक एवं राज्य में निवेश के माध्यम से आगे बढ़ाने का अनवरत कार्य सरकार कर रही है l इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, पूर्व जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कमल,वयोवृद्ध वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नानन्हू राम अग्रहरी,वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहरलाल एडवोकेट, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सह संयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष राफे खान,पूर्व सभासद वरुण जौहरी, राकेश जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि अंका भारती,अन्नू शाह, भाजपा महिला मोर्चा नेता चमेली बहन,कपिल अहमद आदि दर्जनों लोग मौजूद थे l उधर फुलवार में जमीन पर बैठकर उपेंद्र श्रीवास्तव, शंभू श्रीवास्तव, बलम शाम भाजपा नेता, जगमोहन धूराराम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे l महुली जनसंवाद चर्चा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता उदय शर्मा,मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी, राजू शर्मा, नंदू गुप्ता, मनोज कुमार भारती, पप्पू यादव आदि दर्जनों लोग वर्षा के बीच जनसंवाद में मौजूद रहे।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.