December 23, 2024 12:43 AM

Menu

पूर्व जे बी एस अध्यक्ष, कई बार के सभासद व दुद्धी क्रिकेट टूर्नामेंट के शानदार कॉमेंटेटर वरूण जौहरी के निधन से शोक। 

दुद्धी / सोनभद्र :  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत हिंदुत्व जागरण के रुप में जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर दुद्धी के संरक्षक एवं कई बार अध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले , टाउन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाउंडर कॉमेंटेटर , नगर पंचायत दुद्धी के ऐतिहासिक सात बार सभासद का पति – पत्नी द्वारा नेतृत्व करने वाले मिलनसार वरुण जौहरी का 64 वर्ष की आयु में ओम साईं हॉस्पिटल रावर्ट्सगंज सोनभद्र में किडनी में संक्रमण के कारण मौत की खबर ने रामनगर सहित दुद्धी को मानो स्तब्ध कर दिया ।

फाइल फोटो : वरुण जौहरी

अब ब्रिटानिया , बिकानों , हल्दीराम वाला शानदार चौके छक्के की मनभावन क्रिकेट की कमेंट्री दुद्धी के हजारों दर्शकों को सुनाई नहीं देगी अब वह आवाज खामोश हो गई है । भला वरुण जौहरी के बिना क्रिकेट कमेंट्री की कल्पना ही नहीं की जा सकती अपूर्णीय क्षति दुद्धी क्रिकेट जगत के लिए है । वहीं नगर पंचायत गठन चुनाव 1988 से शानदार लगभग सात बार सभासद चार बार स्वयं एवं तीन बार धर्मपत्नी अर्थात 35 वर्षों तक वार्ड 10 रामनगर का प्रतिनिधित्व किया । जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर दुद्धी में अत्यंत महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका के लिए सदा याद किए जाने सहित सहज सरल स्वभाव के धनी दुबले पतले कद काठी के वरुण जौहरी के रविवार दोपहर 3:30 बजे निधन की जैसे ही खबर मिली हर कोई मानो असहज हों गया। परंतु इस जहां में सदा के लिए भला कौन रहा है ? जिंदगी तो पृथ्वी लोक पर मानो किराए का घर मात्र है । लेकिन यादें अपनी स्मृतियां वरूण जौहरी ने जो समाज पर अपने कार्य व्यवहार से छोड़ी वह सदा सदाबहार यादों की तरह वादियों में महकती रहेगी । सोमवार कनहर – ठेमा नदी के संगम तट पर नश्वर शरीर पंचतत्व में विलीन होगा ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On