- सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव के पहुंचने से कार्यकर्ता हुए उत्साहित, की नारेबाजी।
- सीओ दुद्धी व पिपरी के नेतृत्व में दुद्धी कोतवाल अधीनस्थों के साथ रहे मुस्तैद।
- विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने प्रदर्शन में शामिल लोगों का जताया आभार।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार को सपाइयों ने तहसील मुख्यालय पर पूर्व मंत्री व आदिवासियों के कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजा।
- किन बातों का उल्लेख हैं ज्ञापन में ?
ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रदेश सहित क्षेत्रीय 16 सूत्रीय मांगों का उल्लेख किया गया है। इसमें अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, बाढ़ से नष्ट फ़सलों के लिए किसानों की क्षतिपूर्ति का तत्काल प्रबंध करने, गन्ना किसानों का बकाया और नियमानुसार देय ब्याज का भुगतान शीघ्र करने, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि रोक बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने व उनसे बकाया वसूली करोना संकट काल में रोकने, फर्जी एनकाउंटर बंद करने व हिरासत में मौतों की न्यायिक जांच करने, छात्रों की 5 महीने की फीस माफ करने, बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों का प्रवेश दिये जाने, बीएड व अन्य पाठ्यक्रम में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश जो रोक दी गई है इसकी पुरानी व्यवस्था लागू हो, अपराधों की रोकथाम हो, खासकर महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन को प्रभावित कार्रवाई के आदेश दिए जाएं, अपराधियों की जमानत न हो और इसके लिए अभियोजन पक्ष को तस्दीक की जाए, सरकारी सेवाओं में वर्ग ख और ग के कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती पर रोक लगे, समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को फर्जी केस लगाकर उत्पीड़न करना बंद हो, जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं सांसद आजम खान को उनके परिवार को बदले की भावना से किया जा रहा है उत्पीड़न बंद हो, जब तक राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए आजीविका की व्यवस्था न कर सके उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, किसानों को यूरिया डीएपी की व्यवस्था की जाए, इसके अलावा क्षेत्रीय मांगों में विंढमगंज-हाथीनाला मार्ग का गुणवत्तापूर्ण निर्माण, आदिवासी क्षेत्र में बाप-दादा के जमाने से आबाद रहे किसानों को बेदखल करने से रोकने, कनहर परियोजना के विस्थापितों को मुआवजा देकर निर्माण कार्य में तेजी लाने, शक्तिनगर-हाथीनाला फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने, ग्राम पंचायत करहिया व बोधाडीह कोको की जगह पूर्ववत दुद्धी ब्लॉक में शामिल करने इत्यादि मांगों का उल्लेख किया गया है।
- कहाँ पर किया धरना- प्रदर्शन , कौन- कौन रहे मौजूद?
दिन में 1 बजे सैकड़ों की संख्या में गोंडवाना भवन से सड़कों पर निकले सपाई तहसील गेट पहुंचकर उपजिलाधिकारी दुद्धी श्रीप्रकाश चंद को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड, सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव, विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम, रमाशंकर मरकाम, उमाशंकर सिंह बबई, रवि कुमार बड़कू, केदार यादव, अवध नारायण यादव, सूर्यमणि यादव, नंदकुमार, हरिहर यादव, शिव कुमार सिंह, नकछेदी राम यादव, प्रशांत कुमार सिंह,बुंदेल कुमार चौबे, कलामुद्दीन सिद्दीकी, बुद्धि नारायण यादव, राम नारायण सिंह, सेकरार अहमद, हरिशंकर यादव, गैवीय नाथ यादव, दीपक जौहरी, अभिनय जायसवाल, विशाल जायसवाल, अजय यादव, पवन पटेल, निरंजन, जायसवाल, अवधेश मिश्रा, प्रेम शंकर पांडेय सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है। समाजवादी पार्टी के पूर्व घोषित इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस उपाधीक्षक राम आशीष यादव व सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह, म्योरपुर, हाथीनाला, विंढमगंज आदि के थानों के फोर्स सहित पीएसी की प्लाटून मुस्तैद रही।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.