सोनभद्र / sonprabhat / U. Gupta
मंडलीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष रवि भूषण सिंह व जनपदीय पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को परिषदीय शिक्षकों शिक्षामित्र व अनुदेशकों तथा विद्यालय से संबंधित समस्याओं सहित व बिना पूर्ण रूप से संसाधन उपलब्ध कराये डिजिटलाइजेशन के माध्यम से छात्र व मध्याह्न भोजन पंजिका ऑनलाइन कराया जाना कहीं ना कहीं से व्यावहारिक नहीं है।
इन्हीं सभी मांगों का 18 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांग निम्नवत है सभी विद्यालयों को टैबलेट व विभागीय आईडी पर सिम व इंटरनेट उपलब्ध कराया जाय, सभी स्तर से पदोन्नति की जाएं, 17140- 1850 वेतनमान की विसंगति को दूर की जाय। कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराई जाय,मध्यान भोजन से शिक्षकों को अलग किया जाय व गैर- शैक्षणिक कार्य बंद किए जाएं। योग्यताधारी शिक्षामित्र को शिक्षक के पद पर समायोजित व शिक्षा मित्र व अनुदेशक को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। जनपद के भीतर 2013 के बाद से स्थानांतरण बंद है उसे तुरंत शुरू किया जाए, छात्र- शिक्षक अनुपात सही करने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाय।चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान के लंबित प्रकरणों को निस्तारित किया जाय। शिक्षकों को EL व हाफ CL की सुविधा दी जाय। संवैधानिक संस्था बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक अक्टूबर 2008 से नहीं हुई है व बिना बेसिक शिक्षा परिषद के अनुमोदन आदेशों को निरस्त किया गया। इन सभी समस्याओं को बार-बार मांग पत्र के माध्यम से देने के बाद भी उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा रहा है लेकिन दुर्भाग्यवश शिक्षकों को अपमानित तथा प्रताड़ित करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं जो कहीं से भी जायज नहीं हैं।
इस धरना प्रदर्शन में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री धीरेंद्र पति तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश पांडेय,मण्डलीय उपाध्यक्ष कमलेश सिंह,अनिल सिंह, यूटा के जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, अटेवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमारी, शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान, धर्मेंद्र उपाध्याय, महेंद्र जायसवाल, मण्डल मंत्री गलर राम,विनोद मिश्रा, संतोष सिंह, विनोद सिंह,अभिषेक मिश्रा, मनीष शर्मा, ब्रह्मानंद मौर्य, सरिता पटेल, विंजो, शिखा, रजनी राजवंश, उदय श्रीवास्तव, माधुरी, रेखा रानी, सबीना, नागेंद्र मौर्य, रमेश सिंह, अमित विश्वास, सुरेन्द्र पटेल, अमिय सहित सैकड़ों शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक ने धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग कर विरोध प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौंपा गया।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.