February 6, 2025 8:20 AM

Menu

पू.मा.वि. सेमरिया के 120 बच्चों को मास्क वितरण किया गया।

खलियारी/सोनभद्र

वीवीएस मौर्य – सोनप्रभात

वि.ख. नगवां के बी.आर. .सी. परिसर मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल के द्वारा प्रा.वि. सेमरिया एव पू.मा.वि. सेमरिया के 120 बच्चों को मास्क वितरण किया गया। अत्यंत निर्धन क्षेत्र के ग्रामीण जन आज भी मास्क के महत्व से अनजान है ,ऐसे मे बच्चों के माध्यम से जागरूकता के लिए बी.एस.ए. महोदय के इस प्रयास को गांव के लोगों ने मुक्त कंठ से प्रसंशा की।

इस अवसर पर वि.प्र.समिति के सदस्यों के साथ बी.ई.ओ.नगवां, ए.आर.पी.संजय जायसवाल, प्र.प्रधानाध्यापक अरविंद पान्डेय, रामदास, उमेश दूबे आदि उपस्थित रहे

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On