सोन प्रभात लाइव
मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले सीधी पेशाब कांड जैसा ही मामला अब उत्तर प्रदेश में सामने आया है। सोनभद्र जिले में दलित युवक को चप्पल पर थूक कर चटवाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इंसानियत को शर्मसार करती एक और घटना सामने आई है। एक दबंग ने दलित युवक को अपमानित करते हुए उसके कान में पेशाब कर दिया। घटना 11 जुलाई की है।
गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एएसपी कालू सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव का है।