म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव के समीप मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक के पोल से टकरा जाने से बाइक पर सवार राजकुमार पुत्र रामचन्द्र (22) निवासी चितवा टोला (आरंगपानी)की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा युवक बलराम पुत्र अमरनाथ (25)निवासी चितवाटोला गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बलराम को म्योरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक संजीव विन्द द्वारा जिला अस्पताल हेतू रिफर कर दिया गया।पुलिस ने मृतक राजकुमार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।ग्रामीणों ने बताया कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक के टकराने से पोल टूटकर गिर गया।घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी।