April 19, 2025 3:10 AM

Menu

पोस्टमास्टर द्वारा अभियान चलाकर ग्रामीणों का खोला गया बचत एवं चालू खाता।

बभनी  -संवाददाता

उमेश कुमार

सोनप्रभात


बभनी थाना अंतर्गत ग्रामसभा नधिरा में डाक अधिकारी महेश प्रसाद दुबे  के द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत कई ग्रामीणों का खाता खोला गया।।        उन्होंने  बताया कि इस खाते के द्वारा सामान्य बैंक की तरह ही सारी लेन-देन की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि खाता खुलवाने के इच्छुक व्यक्ति को डाकघर में अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से केवाईसी कराकर खाता खुलवाया जा सकेगा। खाता खुलने पर खाता धारक की आईडी जनरेट हो जाएगी। उसके बाद मोबाइल से वह सामान्य बैकिंग के कामकाज भी कर सकते हैं। इसके जरिए वह अपने बिजली बिल, मोबाइल भुगतान दूसरे अन्य कार्य भी कर सकते हैं। जिसमें स्थानीय ग्रामीण छोटेलाल, बहादुर, कुंजबिहारी, उमेश कुमार,नंदू साव सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On