August 14, 2025 4:02 AM

Menu

पौधारोपण एवं पाठ्य सामग्री वितरण कर मनाया पोते लक्ष्य का जन्म दिन।

सिंगरौली / सोन प्रभात : सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ 

सिंगरौली के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी, स्वच्छता अभियान के ब्रांड अंबेडसर, पर्यावरण तथा सांस्कृतिक स्थलों को पुनः नवीनता प्रदान करने वाले तथा जरूरत मंदो के सहभागी भाई सत्यनारायण बंसल ने आज अपने पोते लक्ष्य के जन्म दिवस पर कॉलोनी में ग्यारह पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा तथा प्रदूषण मुक्ति का संदेश दिया, इस अवसर पर लक्ष्य के पिता श्री संदीप बंसल ने निर्धन बस्ती में जाकर बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान की, नव जीवन विहार विंध्यनगर के सामुदायिक भवन में आयोजित जन्म दिन समारोह में खड़िया मंदिर के पीठाधीश स्वामी मदन गोपाल दास जी सहित अनेकों संतों ने पधारकर आशीर्वाद प्रदान किया, समारोह में शहर के अनेक गणमान्य जनों ने चि.लक्ष्य को स्नेहाशीष प्रदान किया।

इस अवसर पर लक्ष्य की परदादी ने अपने पड़पोते को शुभाशीष देकर ईश्वर से मंगल कामना की!! इस शुभ अवसर इष्ट मित्रो सहित नवजीवन रहवासी समिति के संरक्षक राजेंद्र सिंह बघेल, अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, सचिव शशिधर गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुंदर लाल शाह, अशोक शाह, श्री जे एन चौरसिया, वीरेन्द्र कुमार पाठक, सुरेश गुप्त ग्वालियरी,संदीप बंसल सहित सैकड़ों परिवार जनों से आशीर्वाद प्रदान किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On